Quinton de Kock was on Tuesday officially announced as South Africa's new ODI captain. He will lead a squad featuring five debutants in the Proteas' upcoming ODI series against England.Test captain and former ODI skipper Faf du Plessis remains out of the team. He had been dropped for South Africa's series in India .
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का ऐलान हुआ है, जिसे इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका की इसी टीम का कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को नियुक्त किया गया। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अपनी टीम की कप्तानी की थी। वहीं, नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस को टीम से बाहर किया गया है।कप्तान के रूप में वनडे क्रिकेट में क्विंटन डिकॉक की पहली परीक्षा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ होगी।
#QuintondeKock #FafduPlessis #SouthAfricanTeam